नुक्कड़ नाटकों से योजनाओं के प्रति जागरूक किए लोग

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किरपालुपर, राजपुरा, भाटियां तथा मंझोली में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कलाकरों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी लोगों को बताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 05:03 PM (IST)
नुक्कड़ नाटकों से योजनाओं के प्रति जागरूक किए लोग
नुक्कड़ नाटकों से योजनाओं के प्रति जागरूक किए लोग

संवाद सूत्र, नालागढ़ : पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किरपालुपर, राजपुरा, भाटियां तथा मंझोली में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कलाकरों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया। पूजाकला मंच के प्रभारी राजू भाटिया तथा कलाकार भूप ¨सह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, दीपक कुमार, स्वर्णजीत, मंजू, सोनू, कमलेश कुमार ने नुक्कड़ नाटक 'दो-सफरी' के माध्यम से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, जनमंच, आयुष्मान भारत योजना तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत किरपालपुर के उपप्रधान कमलचंद, राजपुरा के उपप्रधान परमजीत ¨सह, पंचायत भाटियां के प्रधान मोहन ¨सह, उपप्रधान त्रिलोक ¨सह, पंचायत सचिव रोशन लाल राणा, पंचायत मंझोली के प्रधान सुच्चा ¨सह, पंचायत भाटियां के वार्ड सदस्य जीतु देवी, कृष्णा देवी, शंकरी देवी, पुरुषोत्तम देई, रणजीत कौर, हरनेक ¨सह, नराता राम, साधु राम, रामजी दास, लज्जा राम व ऊषा देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी