Move to Jagran APP

Himachal News: 'देश में आज बदलाव का माहौल, कांग्रेस की होगी जीत'; विक्रमादित्‍य के पक्ष में चुनाव प्रचार में बोले पायलट

Himachal News कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने ब्‍यासर में विक्रमादित्‍य सिंह (Vikramaditya Singh) के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्‍होंने कहा कि इंडी अलायंस के उम्मीदवार का भी बेहतर प्रदर्शन रहेगा। चार जून को जब मतगणना होगी तो बदलाव का जो माहौल बना है वह सच साबित होगा। भाजपा के 400 पार का नारा केवल मात्र नारा ही रह जाएगा।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Thu, 23 May 2024 02:22 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 02:22 PM (IST)
विक्रमादित्‍य के पक्ष में चुनाव प्रचार में बोले पायलट

जागरण संवाददाता, कुल्लू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के पक्ष में ब्‍यासर में चुनाव प्रचार किया।

सचिन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज बदलाव का मौहल है जहां-जहां कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है वहां पर कांग्रेस बढ़त में है और निश्चित जीत हासिल होगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

इंडी अलायंस के उम्‍मीदवार का भी रहेगा बेहतर प्रदर्शन- सचिन

सचिन ने कहा कि इंडी अलायंस के उम्मीदवार का भी बेहतर प्रदर्शन रहेगा। चार जून को जब मतगणना होगी तो बदलाव का जो माहौल बना है वह सच साबित होगा। भाजपा के 400 पार का नारा केवल मात्र नारा ही रह जाएगा। 10 सालों के शासन के बाद हर पैमाने पर सरकार अपनी कार्य दिखा नहीं पा रही है। इसमें भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, हर क्षेत्र में भाजपा सरकार पिछड़ी है। भाजपा केवल मात्र विवादित मुद्दों को हवा देती है।

भाजपा इन मुद्दों पर नहीं करती चर्चा: सचिन पायलट

भाजपा जब भी चुनाव लड़ती है तो शिक्षा, निवेश, किसान, चिकित्सा, उद्योग, बेरोजगारी, महंगाई की चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन वह चर्चा गायब है। आज चर्चा मंदिर, मस्जिद, हिन्दू, मुस्लिम, मंगलसूत्र, की हो रही है। मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए एक अच्छे माहौल में चुनाव लड़ा जाए और संवाद हो जिसमें आमजन के मुद्दे हो। जनता के जीवन को छूने वाले मुद्दे होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कठिन डगर, मुश्किल पहाड़... पोलिंग पार्टी ने 15 KM पैदल चलकर तीन मतदाताओं से डलवाए वोट

जमीनी मुद्दों से दूर रहते हैं भाजपा वाले: पायलट

भाजपा की कोशिश रहती है कि हमेशा एक आड़ बनाकर रखते हैं पर्दे के पीछे से वह भावनात्मक मुद्दों को हवा देते हैं और जमीनी मुद्दों से दूर रहते हैं। कांग्रेस का घोषणा पत्र सबके सामने हैं जिसमें एक लाख परिवारों को आर्थिक मदद देना, एमएसपी पर कानून बनाने की बात हो इन मुद्दों को जनता पसंद कर रही है। इसलिए कांग्रेस का घोषणा पत्र बहुत ज्यादा चर्चित है आज भाजपा के घोषणा पत्र में क्या लिखा कोई नहीं जानता है। आज जनता बदलाव के मूड में हैं।

भाजपा सन 1952, 65, 70 की करते हैं चर्चा: कांग्रेस नेता

भाजपा आज भी पुरानी चर्चा करते हैं इसमें वर्ष 1952, 1965, 1970 में क्या हुआ। जबकि वर्ष 2014 में जनता ने पूर्ण बहुमत दिया 10 वर्षों में भाजपा ने क्या किया संविधान को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी सब लोगों की है। लेकिन उन्हीं के वायुमंडल से यह आवाजें आती है कि संविधान में संशोधन या बदलाव होगा। आरक्षण को लेकर सवाल उठते हैं। इसके बाद भाजपा के नेता इसका खंडन करते हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या तीसरी बार क्लीन स्वीप कर पाएगी भाजपा, हिमाचल की सभी सीटों पर इस बार क्यों रोचक है मुकाबला?

स्वतंत्रता सेनानियों को कोसती है भाजपा: सचिन पायलट

स्वतंत्रता सेनानियों ने खून पसीना बहाकर जेलों में बंद रहकर आजादी दिलाई। देश की सेवा में सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन लोगों से कोसने से अब भाजपा को क्या मिलेगा। 50-60 साल पहले जिसका निधन हो गया हो उन लोगों को आज बदनाम कर रहे हैं। यह भाजपा की कमजोरी को दिखाता है। आपने क्या किया इसका जनता को जवाब देना होगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.