नुक्कड़ नाटकों से किया सरकार की योजनाओं का वखान

संवाद सहयोगी, बद्दी : सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध कलाकारों ने सोलन जिला के दून एवं कसौली विध

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:05 PM (IST)
नुक्कड़ नाटकों से किया सरकार की योजनाओं का वखान

संवाद सहयोगी, बद्दी : सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध कलाकारों ने सोलन जिला के दून एवं कसौली विधानसभा क्षेत्र में लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। कलाकारों ने गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को योजनाओं के लाभ बताए। कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कक्ड़हट्टी, रौड़ी, चामत-भड़ेच, देवठी तथा कसौली गड़खल में शिव कल्चर्ल ग्रुप ने लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रमों में प्रधान ग्राम पंचायत कुठाड़ दया राम शर्मा, नायब तहसीलदार उप तहसील किशनगढ़ गोविंद सिंह बाली, चंडी के प्रधान नंद लाल, उप प्रधान बलवंत सिंह, घडसी के उप-प्रधान बृज मोहन, बुघार-कनेता की प्रधान अनिता शर्मा, कोटबेजा के प्रधान रविंद्र सिंह व पट्टा की प्रधान कृष्णा देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी