स्टार्ट करते ही बस में लग गई आग

शुक्रवार मध्य रात्री को नाहन आईएसबीटी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की डिलक्स बस में अचानक आग भड़क गई। कुछ ही मिनटों में बस आग की चपेट में आने से बस धू-धू कर जलने लगी। जिससे बस को भारी नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को एचआरटीसी नाहन डिपू की मणिकर्ण-चंडीगढ़-हरिद्धार रूट पर जा रही बस में तकनीकि खराबी आ गई। जिसके बाद नाहन बस स्टैड से खराब बस की जगह डिलक्स बस एचपी 73-10

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:50 PM (IST)
स्टार्ट करते ही बस में लग गई आग
स्टार्ट करते ही बस में लग गई आग

जागरण संवाददाता, नाहन :

नाहन बस स्टैंड में शुक्रवार देर रात हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की डीलक्स बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस आग की चपेट में आने से बस धू-धू कर जलने लगी।

शुक्रवार देर रात एचआरटीसी नाहन डिपू की मणिकर्ण-चंडीगढ़-हरिद्वार रूट पर जा रही बस में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद नाहन बस स्टैंड से खराब बस की जगह डीलक्स बस एचपी-73-1081 को भेजने का निर्णय लिया गया। इसमें मणिकर्ण से-हरिद्वार रूट की खराब बस के यात्रियों को शिफ्ट किया जाना था। जैसे ही बस चालक बल¨वदर ने मध्य रात्री करीब 12:40 बजे पार्किंग में खडी बस को स्टार्ट करने की कोशिश की, तो इसी दौरान बस के सेल्फ में शॉर्ट शर्किट होने से आग भड़क गई। इससे वहां खड़ी मीनू कोच की बस के अलावा निगम की दूसरी बस को भी क्षति पहुंची है।

निगम के कर्मचारियों ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना तुरंत ही पुलिस व फायर को दी गई। साथ ही बस स्टैंड के चौकीदार प्रवीण कुमार ने भी घटना के दौरान जल रही बस के साथ खड़ी अन्य बसों को बचाने में सहयोग दिया। गनीमत रही की अभी तक खराब की सवारियां बस में नहीं बैठी थी, नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था। दमकल विभाग की टीम ने आधा घंटे में जलती बस की आग पर काबू पा लिया, मगर तक डीलक्स बस पुरी तरह जल चुकी थी।

उधर, एचआरटीसी निगम डिपू के क्षेत्रीय प्रबंधक राशिद शेख ने बताया कि बस में अचानक लगी आग के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। बस चालक बल¨वदर ने चौकीदार प्रवीण की मदद से आग पर काबू पाने के लिए काफी कोशिश की, मगर कुछ ही मिनटों में बस जलकर राख हो गई।

chat bot
आपका साथी