पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 को

पुलिस में कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए लिखित परीक्षा की तारीख तय हो गई है। यह परीक्षा 11 अगस्त को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 07:10 PM (IST)
पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 को
पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 को

राज्य ब्यूरो, शिमला : पुलिस में कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए लिखित परीक्षा 11 अगस्त को होगी। इस संबंध में आइजी एपीटी एवं पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने आइजी रेजों के आइजी, डीआइजी, जिलों के एसपी को निर्देश जारी किए हैं। ग्राउंड टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 11 अगस्त को होगी। यह परीक्षा 85 अंकों की होगी। भर्ती के लिए पुरुष कांस्टेबल के 720 पद, महिला कांस्टेबल के 213 पद और चालक (कांस्टेबल) के 130 पद शामिल हैं। लिखित परीक्षा में गणित, विज्ञान सहित पांच विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। बाद में होगा पर्सनेलिटी टेस्ट

लिखित परीक्षा के बाद पर्सनेलिटी टेस्ट में शैक्षणिक योग्यता में मेरिट पर 2.5 अंक, ओबीसी को एक अंक, भूमिहीन को एक अंक, परिवार में बेरोजगार प्रमाण पत्र पर एक अंक, दिव्यांग के एक अंक, एनएसएस व एनसीसी के एक अंक, बीपीएल के दो अंक, विधवा एवं तलाकशुदा के एक अंक, एकल बेटी के लिए एक अंक, किसी संस्थान में ट्रेनिग के दौरान आवेदकों को एक अंक और किसी सरकारी या अ‌र्द्ध सरकारी संस्थानों में पांच साल के अनुभव के लिए 2.5 अंक मिलेंगे। उसके बाद ही अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

जिलों को इस तरह मिलेंगे कांस्टेबल

जिला,पुरुष कांस्टेबल,चालक,महिला कांस्टेबल

बिलासपुर,40,7,12

चंबा,54,10,16

हमीरपुर,48,9,14

कांगड़ा,158,29,47

किन्नौर,9,1,3

कुल्लू,46,8,14

लाहुल,3,1,1

मंडी,105,19,31

शिमला,85,15,25

सिरमौर,56,10,16

सोलन,61,11,18

ऊना,55,10,16

कुल,720,130,213

chat bot
आपका साथी