पर्यटन खुला, एडवांस बुकिंग के साथ पांच दिन रहना होगा

राज्य ब्यूरो शिमला हिमाचल सरकार ने कोरोना संकट के बीच पर्यटन क्षेत्र को पर्यटकों के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:42 PM (IST)
पर्यटन खुला, एडवांस बुकिंग के साथ पांच दिन रहना होगा
पर्यटन खुला, एडवांस बुकिंग के साथ पांच दिन रहना होगा

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल सरकार ने कोरोना संकट के बीच पर्यटन क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। उन्हें इसके लिए एडवांस में होटल आदि की बुकिंग करवानी होगी। साथ ही कम से कम पांच दिन यहां ठहरना होगा। अन्य राज्यों से हिमाचल आने वाले के लिए ई-पास व्यवस्था खत्म कर दी है। लोगों को अब पोर्टल या प्रवेशद्वारों पर पंजीकरण करवाना होगा। पर करवाना होगा पंजीकरण होगा। निजी वाहनों में भी लोग आ जा सकेंगे

प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी दी है। इससे पहले शिमला से शुक्रवार को राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के कैबिनेट सचिव राजीव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। कैबिनेट सचिव ने प्रदेश सरकार से पूछा था कि इंटर स्टेट मूवमेंट को फ्री करने लिए कदम क्यों नहीं उठाया। कैबिनेट सचिव ने कोरोना संकट के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से अधिक जांच करवाने और एक फीसद से कम मृत्यु दर के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में मुख्य सचिव अनिल खाची और अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ आरडी धीमान ने इस संबंध में हिमाचल का पक्ष रखा। तर्क दिया कि दूसरे राज्यों से आने वालों को ई-पास की आवश्यकता नहीं रहेगी। सरकार ई-पास व्यवस्था को खत्म कर रही है। कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहनों से प्रदेश में आ-जा सकेगा। अभी प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों के लिए बसें नहीं चलाएगी। क्योंकि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमितों का प्रतिशत 6.62 फीसद है, जबकि प्रदेश में संक्रमितों का प्रतिशत 1.25 फीसद है।

chat bot
आपका साथी