शिंगला स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आज से

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिंगला में 14 सितंबर से खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:52 PM (IST)
शिंगला स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आज से
शिंगला स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आज से

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिंगला में 14 सितंबर से प्राथमिक स्कूलों की 25वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें 12 वर्ष से कम आयु के 350 छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ एपीएमसी के निदेशक केवल राम बुशहरी करेंगे व समापन समारोह में यूथ एवं स्पो‌र्ट्स बोर्ड के निदेशक विजय गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रबंधक एसएल मेहता और पीटीएफ प्रधान वीरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में आए बच्चों के खाने की व्यवस्था कमेटी द्वारा कर दी गई है। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के होंगे। स्कूल की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी