चौपाल की मडावग पुलिस पोस्ट बंद करने का विरोध

चौपाल पुलिस थाना के अंतर्गत मडावग में खोली गई पुलिस पोस्ट को सरकार द्वारा बं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 09:42 PM (IST)
चौपाल की मडावग पुलिस पोस्ट बंद करने का विरोध
चौपाल की मडावग पुलिस पोस्ट बंद करने का विरोध

संवाद सूत्र, चौपाल : चौपाल पुलिस थाना के अंतर्गत मडावग में खोली गई पुलिस पोस्ट को सरकार द्वारा बंद करने के निर्णय पर परगना पुंडर के लोग खफा हो गए हैं। मडावग में लोगों ने बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष संतोष डोगरा की अध्यक्षता में पुलिस पोस्ट बंद करने पर विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कियदि यह निर्णय वापस नहीं लिया तो जन आंदोलन उग्र हो जाएगा। संतोष डोगरा ने कहा कि चौपाल के साथ प्रदेश सरकार भेदभाव कर रही है। विधायक चौपाल में शुरू की गई योजनाओं को बंद करवा रहे हैं, वह गलत है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में मडावग पुलिस पोस्ट बंद करने की अधिसूचना वापस नहीं ली तो लोग आदोलन करेंगे।

--------------

युवा काग्रेस ने भी किया विरोध

चौपाल युवा काग्रेस ने चौपाल जोन के अध्यक्ष हेमंत डोगरा की अध्यक्षता में मडावग बूथ पर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि अगर सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो पूरे चौपाल के हर बूथ पर सरकार और स्थानीय विधायक के पुतले जलाए जाएंगे। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अनीश दीवान, लक्की, अक्षय ब्रागटा, चंदन व अनिल डोगरा, अनूप अजटा, बीजू अजटा, कंवर, चेत राम, बंटी ब्रागटा, काकू रपटा, दिनेश सोकटा, राजेंद्र ठाकुर, दिनेश सुमन, बंटी दीवान, चंदू दीवान, हरदेव लाला, सिद्धार्थ कास्टा, दीपक रेम्लैक, रिट्टु दीवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी