रिपन में इस महीने शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला के कोरोना समर्पित अस्पताल रिपन में जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 04:23 PM (IST)
रिपन में इस महीने शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट
रिपन में इस महीने शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के कोरोना समर्पित अस्पताल रिपन में जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएगा। इस महीने के अंत तक अस्पताल में ऑक्सीजन बनना शुरू हो जाएगी। इसके लिए दिल्ली से आई कंपनी ने प्लांट की साइट को हरी झंडी दे दी है। प्लांट इंस्टॉल करने से पहले अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयार की गई साइट में कंपनी ने ऑक्सीजन पाइप लगवाने को कहा था।

कंपनी की ओर से कुछ दिन पहले साइट का निरीक्षण किया गया था। कंपनी के तय मानकों के अनुसार ऑक्सीजन पाइप व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब जल्द प्लांट इंस्टॉल करने वाले तकनीशियन आकर इसे अंतिम रूप देंगे। अस्पताल परिसर में प्लांट के लिए बनाए गए शैड में उपकरण रख दिए गए हैं। अस्पताल परिसर में प्लांट स्थापित करने के लिए पार्किग की जगह खाली करने के बाद जगह उपलब्ध करवाई गई है। मौजूदा समय तक रिपन अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) या नेरचौक मेडिकल कॉलेज से मंगवानी होती है। ऑक्सीजन की उपलब्धता कम होने के कारण सिलेंडरों के ऑर्डर देरी से पहुंचते थे। ऐसे में मरीजों को आइजीएमसी रेफर करने की नौबत पड़ जाती है।

रिपन अस्पताल के एमएस डा. रमेश चौहान का कहना है कि अस्पताल परिसर में इसी महीने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा। इसके बाद प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए साइट पूरी तरह तैयार है। जिलेभर के अस्पतालों में हो सकती है सप्लाई

रिपन में कोरोना के खतरे के बीच ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा था। खतरा कम हुआ है तो प्लांट में बनने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई जिलेभर के अस्पतालों में हो सकती है। इससे जिले भर के मरीजों को खासी राहत मिल सकती है। शहरी विकास मंत्री ने दिए थे अपना प्लांट लगाने के निर्देश

पिछले साल शिमला में कोरोना का फैलाव तेजी से बढ़ रहा था। इसी बीच जब रिपन में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और उन्हें ऑक्सीजन की अधिक जरूरत पड़ रही थी। इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की थी। बैठक में आइजीएमसी से ऑक्सीजन की कमी पूरा करने को कहा गया था। उन्होंने रिपन अस्पताल प्रशासन को अपना प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए थे। अब आइजीएमसी की तर्ज पर रिपन के पास अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा।

chat bot
आपका साथी