साल में तीन बार औद्योगिक भ्रमण करवाने पर रोक

प्रदेश में अब एक सत्र में दो बार ही औद्योगिक भ्रमण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:50 PM (IST)
साल में तीन बार औद्योगिक भ्रमण करवाने पर रोक
साल में तीन बार औद्योगिक भ्रमण करवाने पर रोक

राज्य ब्यूरो, शिमला : समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को एक साल में तीन बार औद्योगिक भ्रमण (इंडस्ट्रियल विजिट) करवाने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने निर्देश जारी किए हैं।

शैक्षणिक सत्र के दौरान दस जमा एक और जमा दो कक्षा के वोकेशनल कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को अब दो बार ही औद्योगिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा। विद्यार्थियों को केवल अवकाश के दिन ही भ्रमण पर ले जाया जाएगा। प्रदेश के 873 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स करवाए जा रहे हैं। वोकेशनल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को उनके ट्रेड के अनुसार औद्योगिक भ्रमण करवाया जाता है। समग्र शिक्षा निदेशालय तीन बार औद्योगिक भ्रमण पर रोक लगाने के पीछे दुर्गम क्षेत्रों में स्थित स्कूलों की दिक्कत बता रहा है। लेकिन सूत्रों की मानें तो औद्योगिक भ्रमण को लेकर गड़बड़ियों की शिकायतें मिली हैं। औद्योगिक भ्रमण के नाम पर एक कंपनी द्वारा फर्जी बिल बनाकर पिछले वर्ष दस लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच अभी चल रही है।

chat bot
आपका साथी