टुटीकंडी नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किग के रेट तय

राजधानी शिमला के टुटीकंडी में नव निर्मित मल्टी स्टोरी कार पार्किंग की दरें तय कर दी गई है। नगर निगम शिमला की वित्त संविदा एवं योजना समिति की बैठक में इन दरों पर मोहर लगा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:23 PM (IST)
टुटीकंडी नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किग के रेट तय
टुटीकंडी नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किग के रेट तय

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के टुटीकंडी में नवनिर्मित मल्टी स्टोरी कार पार्किग की दरें तय कर दी गई हैं। नगर निगम शिमला की वित्त संविदा एवं योजना समिति की बैठक में इन दरों पर मुहर लगी है। इस पार्किंग में छोटी कार पार्क करने के लिए नगर निगम जीएसटी सहित उपभोक्ताओं से 18 रुपये वसूलेगा। जबकि एक माह के लिए 2000 रुपये व जीएसटी सहित 2360 रुपये देय होंगे। 750 वाहनों की पार्किग की यह सुविधा अब जल्द ही शुरू हो जाएगी। क्रिसमिस और नव वर्ष के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नगर निगम ने यह सुविधा निशुल्क दी थी। लेकिन अब निगम फीस वसूलेगा। ताकि निगम की वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो सके।

----------------------

यह रहेगी पार्किग दर

समय छोटी कार लंबी कार बस व भारी वाहन टैंपो ट्रैवलर दो पहिया वाहन

2 घंटे तक 18 24 118 59 6

4 घंटे तक 35 47 236 83 12

6 घंटे तक 59 71 354 118 24

12 घंटे तक 118 142 472 236 47

24 घंटे तक 201 236 708 354 94

एक माह तक 2360 2950 4730 3540 815

--------------

17 कार पार्किग स्वयं चलाएगा नगर निगम

नगर निगम शिमला शहर में संचालित पार्किग जिनके लिए निगम द्वारा बार-बार निविदाएं आमंत्रित की गई परंतु शहर में 17 पार्किंग के लिए कोई भी ठेकेदार आगे नहीं आया। इसके बाद वित्त संविदा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम इन पार्किग का संचालन स्वयं करेगा। वार्ड पार्षदों के सुझावों के अनुसार अब वार्ड कनिष्ठ अभियंताओं के साथ नियुक्त सुपरीवाईजर पार्किंगों से माह वार शुल्क प्राप्त करेंगे और संबंधित वार्ड के पार्षद वाहन मालिकों से पार्किंग के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। रिहायशी पार्किग में स्थानीय लोगों को यह सुविधा स्थानीय पार्षद के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। जबकि पार्किंग के रखरखाव का जिम्मा नगर निगम के मार्ग एवं भवन विभाग के पर्यवेक्षकों का रहेगा।

-------------

यह है पार्किंग क्षमता

निगम कार पार्किंग खलीनी 15 वाहन

निगम कार पार्किंग एसडीए कंपलैक्स 21 वाहन

निगम कार पार्किंग टिटला होटल जाखू 27 वाहन

कार पार्किंग सामूदायिक केंद्र कैथू 15 वाहन

जनजातीय भवन ढली 10 वाहन

कार पार्किंग सैक्टर 2 न्यू शिमला 20 वाहन

कार पार्किंग एसडीए कंपलैक्स 12 वाहन

कार पार्किंग काली माता मंदिर विकास नगर 15 वाहन रोड साइड पार्किंग

दोपहिया पार्किंग रिवोली रोड़ 40 दोपहिया वाहन

कार पार्किग पुलिस लाइन कैथू 8 वाहन

सड़क कार पार्किंग तारा हाल 8 वाहन

चौड़ा मैदान 15 वाहन

जेसीबी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला 13 वाहन

रोड़ साइड कार पार्किंग टूटी कंडी 15 वाहन

रोड़ साइड कार पार्किंग बैमलोई 12 वाहन

रोड़ साइड कार पार्किंग यूएस क्लब 28 वाहन

-----------------

ऊषा ब्रेको शिमला रोपवे प्राइवेट कंपनी को प्रोजेक्ट सौंपा

नगर निगम शिमला ने दिल्ली की कंपनी ऊषा ब्रेको रोपवे प्राइवेट कंपनी को टुटीकंडी से लिफ्ट और लिफ्ट से रानी झांसी पार्क तक के रोपवे का काम सौंपा है। पीपी मोड़ पर 40 साल के लिए निगम ने कंपनी को टेंडर दे दिया है। वन विभाग ने भी प्रोजेक्ट को 17 जनवरी को इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। नगर निगम के आयुक्त की अध्यक्षता में वित्त संविदा समिति की बैठक में रोपवे की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया है। इस समीक्षा बैठक में कंपनी के एजीएम भी मौजूद रहे। जोधा निवास में बने बन रहे दादा दादी पार्क के स्थान पर रोपवे का टर्मिनल का एक हिस्सा स्थापित किया जाएगा। प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि टर्मिनल को रानी झांसी पार्क से जोधा निवास के लिए स्थानांतरित करने के लिए संभावनाएं तलाशें ताकि जमीनी स्तर पर रूप दिया जाए।

chat bot
आपका साथी