आइपीएच कर्मियों की कई मांगों पर मुहर

सिंचाई एव जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक में संघ की कई मांगों पर चर्चा की गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:46 PM (IST)
आइपीएच कर्मियों की कई मांगों पर मुहर
आइपीएच कर्मियों की कई मांगों पर मुहर

राज्य ब्यूरो, शिमला : सिंचाई एव जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक 29 सूत्रीय मांगपत्र पर चर्चा की गई। प्रमुख अभियंता अनिल बाहरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मांगों का मौके पर ही समाधान किया गया। बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। हर माग पर महासंघ की विभागाध्यक्ष से गहनता के साथ चर्चा हुई, इसमें उन्हीं मांगों को स्वीकृति दी गई जो विभागाध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में आती थीं।

---------------

इन मांगों पर बनी सहमति

-अधीक्षक के 52 पदों को सृजित, स्तरोन्नत करने का मामला तुरंत सरकार को भेज दिया जाएगा।

-विभिन्न श्रेणियों की लंबित विभागीय पदोन्नति तत्काल की जाएगी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंताओं को भी आदेश जारी किए जाएंगे

- पंपों में कार्य कर रहे बेलदार और चौकीदार की सूची तैयार की जाएगी। इन्हें हेल्पर बनाया जाएगा। इससे वे पंप ऑपरेटर के पद के लिए पात्र हो जाएंगे।

-जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पास स्टेनो-टाइपिस्ट का डिप्लोमा है, उन्हें एकमुश्त छूट दी जाएगी। इसके तहत स्टेनो बनाया जाएगा। यह मामला सचिव को मामला भेजा जाएगा।

-वाटर व‌र्क्स क्लर्क, बिल क्लर्क तथा शिकायत क्लर्क श्रेणियों का मामला फिर सरकार के ध्यान में लाया जाएगा।

- फोरमैन के 100 पदों को सृजित करवाने का मामला सरकार को भेजा जाएगा।

- फिटर श्रेणी को भी फोरमैन बनने के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में प्रावधान किया जाएगा।

-पत्राचार के माध्यम से दो वर्ष का सिविल इंजीनियर का डिप्लोमा करने वालों को पदोन्नति के लिए जोड़ने का मामला सरकार को भेजा जाएगा।

-विभाग में रजिस्ट्रार के चार पद जोन स्तर पर सृजित करने का मामला सरकार को भेजा जाएगा।

-विभिन्न श्रेणियों के भर्ती एवं पदोन्नति नियम अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की सलाह से ही बनेंगे।

----------------

ये कर्मचारी नेता रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख अभियंता के अलावा रजिस्ट्रार कमला शर्मा, अधीक्षक वर्ग-1 तथा वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे। महासंघ की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एलडी चौहान, मुख्य सलाहकार बलविंद्र सिंह, अतिरिक्त महासचिव व जिला मंडी अध्यक्ष तिलक शर्मा, राज्य कोषाध्यक्ष श्याम लाल वर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला ऊना के उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, आइपीएच इंजीनियर (जेई) एसोशिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मस्त राम बरागटा, राज्य उपाध्यक्ष सरन दत्त, अध्यक्ष जिला हमीरपुर बिहारी लाल भारद्वाज, महासचिव हमीरपुर बलवंत रागड़ा, जिला शिमला अध्यक्ष गोपाल सिंह, जिला शिमला महासचिव सुरेश शर्मा, जिला किन्नौर अध्यक्ष सीडी नेगी, प्रधान फिटर एसोशिएशन रामभज शर्मा, प्रधान वाटर व‌र्क्स क्लर्क दिनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिमला जिला सिंह, छेयग सुंदर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी