शतरंज में पीजी सेंटर शिमला और मंडी कॉलेज रहा अव्वल

राजकीय महाविद्यालय ठियोग में तीन दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 09:31 PM (IST)
शतरंज में पीजी सेंटर शिमला और मंडी कॉलेज रहा अव्वल
शतरंज में पीजी सेंटर शिमला और मंडी कॉलेज रहा अव्वल

संवाद सूत्र, ठियोग : राजकीय महाविद्यालय ठियोग में तीन दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें छात्र वर्ग में पीजी सेंटर शिमला और छात्रा वर्ग में मंडी कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया है। छात्र वर्ग में मंडी कॉलेज की टीम दूसरे और हमीरपुर कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। छात्रा वर्ग में ठियोग कॉलेज दूसरे, पीजी सेंटर विवि की लड़किया तीसरे स्थान पर रहीं।

इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के समापन समारोह में एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में विजयी टीमों को सम्मानित किया। प्राचार्य अनुपमा गर्ग ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। छह राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में विवि पीजी सेंटर शिमला 12 अंक, मंडी कॉलेज 10 अंक, हमीरपुर कॉलेज नौऔर धर्मशाला कॉलेज सात अंकों के साथ पहले पाच स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में मंडी कॉलेज नौ, ठियोग कॉलेज आठ, पीजी सेंटर सात, अर्की कॉलेज सात, धर्मशाला कॉलेज पांच अंकों के साथ पहले पाच स्थानों पर रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में डायरेक्टर डॉ. राजेश धौरटा, अतुल चौधरी, डॉ. लखन पाल, सीताराम शर्मा और पंकज वर्मा ने भी अपना सहयोग दिया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की 20 टीमों और छात्रा वर्ग की 12 टीमों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी