11 एचएएस अधिकारी जल्द आएंगे आइएएस में

हिमाचल प्रशासनिक सेवा(एचएएस)के 11 अधिकारी जल्द ही आईएएस में आएंगे। हालांकि यह प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह में शुरु हुई थी लेकिन इंडक्शन मंगलवार को दिल्ली में हुई। यूपीएससी में हुई बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची मौजूद रहे। वे मंगलवार सुबह ही सरकारी हेलीकॉप्टर में दिल्ली के लिए रवाना हुए। डीपीसी की मीटिग में उपस्थित रहे। ऐसे में जल्द ही 11 एचएएस अफसर आईएएस में आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 199

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:02 PM (IST)
11 एचएएस अधिकारी जल्द आएंगे आइएएस में
11 एचएएस अधिकारी जल्द आएंगे आइएएस में

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस)के 11 अधिकारी जल्द ही आईएएस में आएंगे। हालांकि यह प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हुई थी, लेकिन इंडक्शन मंगलवार को दिल्ली में हुई। यूपीएससी में हुई बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची मौजूद रहे। वे मंगलवार सुबह ही सरकारी हेलीकॉप्टर में दिल्ली के लिए रवाना हुए। डीपीसी की मीटिग में उपस्थित रहे। ऐसे में जल्द ही 11 एचएएस अफसर आइएएस में आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1998 बैच के मनमोहन शर्मा और राकेश शर्मा, 1999 बैच के रोहित जमवाल, डा. अश्वनी शर्मा, डीसी राणा, अनुपम कश्यप और यशपाल शर्मा, 2000 बैच के रुपाली ठाकुर, पंकज राय, राम कुमार गौतम और प्रदीप ठाकुर शामिल हैं। इन 11 एचएएस को आइएएस में आने के लिए मंगलवार को डीपीसी की प्रक्रिया पूरी हई। ऐसे में अब आने वाले दिनों में अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। ये हैं अधिकारी

अधिकारी,बैच,वर्तमान में पद

मनमोहन शर्मा,1998,डायरेक्टर पर्सनल एंड फाइनांस एचपीपीसीएल।

राकेश शर्मा,1998,स्पेशल सेक्रेटरी होम एवं विजिलेंस।

रोहित जम्वाल,1999,डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन।

डॉ. अश्वनी शर्मा,1999,एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बिजली बोर्ड।

डीसी राणा,1999,स्पेशल सेक्रेटरी टू सीएम।

अनुपम कश्यप,1999,एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एचआरटीसी।

यशपाल शर्मा,1999,सेक्रेटरी हिमाचल विधानसभा।

रुपाली ठाकुर,2000,स्पेशल सेक्रेटरी इलेक्शन।

राम कुमार गौतम,2000,डायरेक्टर यूडी।

पंकज राय,2000,कमिशनर,एमसी शिमला।

प्रदीप ठाकुर, 2000,कमिशनर स्मार्ट सिटी धर्मशाला।

chat bot
आपका साथी