राज्यपाल करेंगे राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता

विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री जिलास्तरीय समारोहों में होंगे मुख्य अतिथि राज्य ब्यूरो शिमला राज्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:00 PM (IST)
राज्यपाल करेंगे राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
राज्यपाल करेंगे राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता

विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री जिलास्तरीय समारोहों में होंगे मुख्य अतिथि

राज्य ब्यूरो, शिमला : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में सम्मिलित होंगे। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिलास्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मंडी और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलंग, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर सिरमौर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ऊना, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हमीरपुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सैजल कुल्लू, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चोधरी जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ, वन मंत्री राकेश पठानिया सोलन, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग चंबा और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज बिलासपुर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

chat bot
आपका साथी