घरों में रहो, नहीं हो करेंगे संस्थागत क्वारंटाइन : डीजीपी

प्रदेश में तब्लीगियों की पहचान करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में तब्लीगी जमात से जुड़े

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 06:34 PM (IST)
घरों में रहो, नहीं हो करेंगे संस्थागत क्वारंटाइन : डीजीपी
घरों में रहो, नहीं हो करेंगे संस्थागत क्वारंटाइन : डीजीपी

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोगों की पहचान करने का सिलसिला जारी है। रविवार को जमात से संबंधित 85 और लोगों की पहचान की गई। अब तक ऐसे 845 लोगों की पहचान हो गई है। इनमें वे लोग भी हैं जो दिल्ली के जिमामुद्दीन में हुई मरकज में गए लोगों के संपर्क में आए हैं।

शनिवार दोपहर से रविवार दोपहर तक चौबीस घंटे में जमात से संबंधित व्यक्तियों पर पहचान छिपाए जाने के आरोप में नौ और एफआइआर दर्ज की गई हैं। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसआर मरडी ने कहा कि कुछ लोग होम क्वारंटाइन में नियम तोड़ रहे हैं। ऐसे लोग घरों में ही रहें और लक्ष्मण रेखा पार न करें, अन्यथा उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन पर भेजा जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। कोरोना नेगेटिव पाए गए लोगों का न करें बहिष्कार

डीजीपी ने कहा कि कोरोना जांच में नेगेटिव पाए लोगों का सामाजिक बहिष्कार नहीं किया जाए। उन्हें अपने घरों का ही सदस्य समझें। उनके साथ बेहतर तरीके से पेश आएं। घृणा करने वाले संदेश आगे न भेजें

राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि धर्म के आधार पर कुछ लोग ऐसे संदेश भेज रहे हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से आगे न भेजें। नहीं तो कानून कारवाई की जाएगी।

जमातियों की पहचान

पुलिस जिला,लोग

बद्दी,291

बिलासपुर,5

चंबा,207

हमीरपुर,14

कांगड़ा,80

मंडी,24

शिमला,27

सिरमौर,58

ऊना,139

कुल,845

नोट : सभी क्वारंटाइन पर रखे गए हैं।

chat bot
आपका साथी