कपूर ने नड्डा से मांगा धर्मशाला में मातृ एवं शिशु हेल्थकेयर विंग

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 09:32 PM (IST)
कपूर ने नड्डा से मांगा धर्मशाला में मातृ एवं शिशु हेल्थकेयर विंग
कपूर ने नड्डा से मांगा धर्मशाला में मातृ एवं शिशु हेल्थकेयर विंग

राज्य ब्यूरो, शिमला : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने नड्डा से धर्मशाला में मातृ एवं शिशु हेल्थकेयर विंग खोलने की मांग की।

किशन कपूर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में मातृ एवं शिशु हेल्थकेयर विंग स्थापित होने से क्षेत्र के आसपास के लोगों को लाभ होगा। इससे जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। वहीं, नड्डा ने किशन कपूर को आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में मातृ एवं शिशु हेल्थकेयर विंग जल्द स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी