मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष

राज्य खेल परिषद में गैर सरकारी सदस्यों के तौर पर ऐसे कई नेताओं को शामिल कर दिया है, जो बोर्ड चेयरमैन की कुर्सी पाने के लिए गोटियां फिट कर रहे थे।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 11:43 AM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 11:43 AM (IST)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष

शिमला, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने राज्य खेल परिषद का गठन कर दिया है। परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे। उपाध्यक्ष वन मंत्री गोविंद ठाकुर को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सरकारी सदस्य अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, अतिरिक्त मुख्य सचिव युवा एवं खेल सेवाएं, निदेशक साई चंडीगढ़, निदेशक शिक्षा, निदेशक शारीरिक शिक्षा एचपीयू, अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल परिषद, निदेशक  युवा सेवाएं एव खेल को बनाया गया। गैर सरकारी सदस्यों के तौर पर सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक परमजीत सिंह, विधायक रवि धीमान, विधायक प्रकाश राणा, शिवा केश्वन कुल्लू, सुनील शर्मा सिरमौर, राकेश ठाकुर हमीरपुर, राजेश गुप्ता पांवटा साहिब, अजय सरना शिमला, दानवेंद्र ठाकुर कुल्लू, रोशन ठाकुर महासचिव विंटर गेम, दिग्विजय चौहान शिमला, देव राज महासचिव स्नोबोर्ड एसोसिएशन, निहाल सिंह मंडी, गौरव भारद्वाज कुल्लू, अरुण फाल्टा शिमला, विशाल चौहान, जवाहर शर्मा लाहुल-स्पीति, आशुतोष वैद्य सोलन और रवि मेहता शिमला को तैनात किया है। अगले माह परिषद की बैठक होगी। 

चेयरमैन की रेस से हुए बाहर

राज्य खेल परिषद में गैर सरकारी सदस्यों के तौर पर ऐसे कई नेताओं को शामिल कर दिया है, जो बोर्ड चेयरमैन की कुर्सी पाने के लिए गोटियां फिट कर रहे थे। इन नेताओं को इसका पता तब लगा जब अधिसूचना जारी हो चुकी थी। हालांकि कई सदस्यों को नियुक्ति दी है जो छात्र जीवन में खेलों से जुड़े रहे हैं। वहीं, अचानक हुई नियुक्तियों से बीजेपी में हड़कंप मच गया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक तीन नेता चेयरमैन की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन आला नेता इन्हें कुर्सी सौंपने के पक्ष में नहीं थे। ऐसे में खेल परिषद में नियुक्ति देकर  डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया गया है।

chat bot
आपका साथी