रिपन में एमएस का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉक्टर हटाए, नए एमएस की तैनाती

जागरण संवाददाता शिमला दीनदयाल उपाध्याय अस्पातल (रिपन) शिमला में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
रिपन में एमएस का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉक्टर हटाए, नए एमएस की तैनाती
रिपन में एमएस का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉक्टर हटाए, नए एमएस की तैनाती

जागरण संवाददाता, शिमला : दीनदयाल उपाध्याय अस्पातल (रिपन) शिमला में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉ. लोकेंद्र को सरकार ने हटा दिया है। कोरोना संक्रमित महिला की आत्महत्या मामले के बाद हमीरपुर के बीएमओ डॉ. रमेश चौहान को रिपन का नया एमएस तैनात किया गया है।

महिला के स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन पर कोताही के आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि अस्पताल में दवा से लेकर पानी मरीज तक देरी से पहुंचाया जाता है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। शहर में इस मामले ने वीरवार को तूल पकड़ लिया था। कांग्रेस ने दिन में दो बार प्रदर्शन किया। शाम के समय कांग्रेस ने मशाल जलूस निकाला।

अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि रिपन में एमएस की तैनाती की है। इस पद का काम देख रहे डॉक्टर के आर्डर अलग से किए जाएंगे। पदोन्नति के बाद सीएमओ को तैनाती दी जानी थी। रूटीन प्रक्रिया में पदोन्नति के बाद तैनाती की है।

chat bot
आपका साथी