शिमला शहर में लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें

जागरण संवाददाता शिमला शहर को स्मार्ट बनाने के साथ लोगों को सुविधाएं देने के लिए नगर नि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 03:07 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 03:07 PM (IST)
शिमला शहर में लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें
शिमला शहर में लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर को स्मार्ट बनाने के साथ लोगों को सुविधाएं देने के लिए नगर निगम शहर के छह वार्डो में 85 स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। इसके लिए नगर निगम करीब 31 लाख रुपये की राशि खर्च करेगा। नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि शहर में सोलर स्ट्रीट लाइटें व एलईडी लाइटें ही लगेंगी। निगम के इस प्रस्ताव को वित्त कमेटी ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

इसी तरह से शहर में लगी लाइटों को ठीक करवाने के लिए काम करवाया जाना है। इसके लिए बजट मंजूर किया है। इसमें एलईडी लाइटें लगाने की तैयारी है। इससे शहर का बिजली का खर्च तो बचेगा ही, शहर एलईडी की रोशनी में ज्यादा सुंदर लगेगा। वित्त कमेटी ने वार्ड नंबर एक, नौ और वार्ड नंबर 23 से 26 के लिए पहले फेज में इन लाइटों को लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। नई लाइटें लगने से यह लाभ होगा

स्ट्रीट लाइटों के लगने से शहर काफी सुंदर लगेगा। इसके अतिरिक्त मौजूदा समय में निगम सालाना 1.50 करोड़ रुपये तक का बिजली बिल विद्युत विभाग को चुका रहा है। इसमें निगम का 12.74 लाख रुपये का बिल स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में लग रहा है, लेकिन स्ट्रीट लाइटों के लगने से निगम का केवल 53 लाख रुपये सालाना खर्चा आएगा, जबकि इसमें मरम्मत का खर्च न के बराबर होगा। लिहाजा निगम को इससे सालाना 1.15 करोड़ रुपये तक की बचत होगी। लाइटें लगने से लोगों को भी मिलेगा लाभ

शिमला में गलियों में ट्यूब लाइटे लगी हुई हैं। यह अकसर खराब हो जाती हैं। जिस कारण रात के अंधरे में लोगों को पैदल चलने में दिक्कत झेलनी पड़ती है। कुछ क्षेत्रों में जंगल के रास्तों में जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है। एलईडी लाइट कम खराब होगी जिससे लोगों को भी सुविधा मिलेगी। नगर निगम शिमला शहर में नई स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। इसके लिए तैयार किए गए एस्टिमेट को वित्त कमेटी की मंजूरी मिल गई है।

आशीष कोहली, आयुक्त नगर निगम शिमला।

chat bot
आपका साथी