हत्या के आरोपी पांच दिन के रिमांड पर

संवाद सूत्र, तकलेच (ननखड़ी) : रामपुर थाने की तकलेच पुलिस चौकी के तहत रविवार देर रात हत्या के आरोप में

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST)
हत्या के आरोपी पांच 
दिन के रिमांड पर
हत्या के आरोपी पांच दिन के रिमांड पर

संवाद सूत्र, तकलेच (ननखड़ी) : रामपुर थाने की तकलेच पुलिस चौकी के तहत रविवार देर रात हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए कास्टेबल संजीव कुमार व उसके साथी राम कुमार को न्यायालय ने पाच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने इस बाबत पुष्टि की है।

तकलेच पुलिस चौकी में तैनात कास्टेबल संजीव कुमार के क्वार्टर में शनिवार रात सभी दोस्त शराब पी रहे थे। इस दौरान उनमें कहासुनी हो गई। रामकृष्ण व नरेश जो कि कुल्लू जिले के आनी विकास खंड के रूमाली गांव से हैं, वह कांस्टेबल के पास आए थे। सभी मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं। इस दौरान तकरार इतनी बढ़ गई कि नरेश वहा से भाग खड़ा हुआ और वहां रामकृष्ण, संजीव व उसका मकान मालिक राम कुमार रह गए। अगले दिन रविवार देर सायं रामकृष्ण का शव तकलेच पुलिस को संदिग्ध हालात में तकलेच पुल के पास मिला। पुलिस को हत्या का शक हुआ तो कास्टेबल और मकान मालिक के नाम सामने आए, जिन्हे गिरफ्तार कर रामपुर थाने लाया गया। डीएसपी रामपुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी शिमला भेज दिया है और दोनों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी