..साहब, सीवरेज पाइप लीक, करवा दो ठीक

राज्य ब्यूरो, शिमला : राजधानी शिमला के लोग अभी पीलिया की बीमारी से उबर भी नहीं पाए हैं कि सीवरेज की

By Edited By: Publish:Mon, 14 Nov 2016 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Nov 2016 07:44 PM (IST)
..साहब, सीवरेज पाइप लीक, करवा दो ठीक

राज्य ब्यूरो, शिमला : राजधानी शिमला के लोग अभी पीलिया की बीमारी से उबर भी नहीं पाए हैं कि सीवरेज की पाइपलाइनें फिर लीक होने लगी हैं। सोमवार को लक्कड़ बाजार से ऑकलैंड सड़क किनारे सीवरेज की पाइप लीक हो गई और सीवरेज की गंदगी खुले में बहती रही। सीवरेज की पाइप के साथ ही पेयजल पाइपें गुजर रही हैं। ऐसे में शहर के लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है। शहर में कई स्थानों पर सीवरेज की गंदगी खुले में बह रही है। सोमवार को जहां पर सीवरेज की पाइप लीक हो रही थी, वहां से कुछ दूरी पर निजी स्कूल है। अधिकतर लोग इसी रास्ते से बच्चों को स्कूल छोड़ने व लेने जाते हैं। सीवरेज पाइप के लीक होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग नगर निगम शिमला की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों ने कहा कि एक तरफ तो नगर निगम वार्डो की संख्या को बढ़ाकर 35 करने जा रहा है और दूसरी तरफ मौजूदा वार्डो की सीवरेज लाइन की दशा सुधर नहीं रही है।

राजीव, बबलू, संजय कुमार, मीना व नूतन ने कहा कि जगह-जगह सीवरेज की गंदगी बहने के कारण पर्यटकों के सामने भी शिमला की छवि खराब हो रही है। नगर निगम शिमला के उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने कहा कि सीवरेज की पाइप की मरम्मत करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी