दो पशुशालाओं में पांच भेड़ों समेत 12 पशु जले

चौहारघाटी और करसोग में दो अलग-अलग अग्निकांड में दो पशुशालाआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 05:21 PM (IST)
दो पशुशालाओं में पांच भेड़ों समेत 12 पशु जले
दो पशुशालाओं में पांच भेड़ों समेत 12 पशु जले

जागरण टीम, पद्धर/करसोग : चौहारघाटी और करसोग में दो अलग-अलग अग्निकांड में दो पशुशालाओं में पांच भेड़ों समेत 12 पशु जिदा जल गए। इसके अलावा एक चार मंजिला मकान भी आग की भेंट चढ़ा है।

पहली घटना में चौहारघाटी की धमच्याण पंचायत के चेलिग गांव में शनिवार तड़के करीब पांच बजे मुरारी लाल पुत्र सिधु राम का एक रिहायशी मकान और पशुशाला जल गई। घटना में दो बैल, एक दुधारू जर्सी गाय, एक बछड़ी और पांच भेड़ें जिदा जलीं। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही धमच्याण, बड़ी बजगाण, खरयाण और चेलिग गांव के सैकड़ों लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। सड़क से दूर होने के कारण दमकल वाहन भी किसी काम नहीं आ सका।

घटना में मकान के भीतर रखा सारा सामान अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवरात और नकदी जल गई है। सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार टिक्कन ओंकार चंद और ग्रामीण राजस्व अधिकारी नागेश्वर ठाकुर सहित वन और वेटरनरी महकमे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नुकसान का आकलन किया। अग्निकांड की पुष्टि पद्धर के एसडीएम शिव मोहन सैनी ने की है।

उधर, करसोग की ग्राम पंचायत शोरशन के बजेंडी टिक्कर गांव में जंगल में भड़की आग की चपेट में पशुशाला आ गई। इसमें पांच पशु जिदा जल गए। इनमें दो गाय व तीन बछड़े थे। यह अग्निकांड शुक्रवार देर रात हुआ। आग की सूचना पीड़ित परिवार को रात के ढाई बजे के लगी। यह पशुशाला हरि कृष्ण पुत्र परसराम की है।

उधर, करसोग के एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पटवारी को मौके पर भेज दिया है। पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि प्रदान की जाएगी।

-------------------

ग्रामीणों ने जलने से बचाए 12 घर

चौहारघाटी में ग्रामीणों ने पेयजल पाइप तोड़कर पानी से आग पर काबू पाने की मशक्कत की, लेकिन असफल रहे। जबकि आसपास के 12 से अधिक मकान ग्रामीणों के प्रयासों से बच गए।

chat bot
आपका साथी