अध्यापकों की भूमिका समाज की दिशा तय करती है

सुंदरनगर के धनोटू में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले आयोजित कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम के दौरान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष भगत चंदेल ने की, जबकि महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने कहा कि शिक्षक महासंघ की अगुवाई में विवेकानंद जंयती से लेकर सुभाष चंद्र बोस जंयती तक कर्तव्य बोध दिवस को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वही समाज व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:28 PM (IST)
अध्यापकों की भूमिका समाज की दिशा तय करती है
अध्यापकों की भूमिका समाज की दिशा तय करती है

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : सुंदरनगर के धनोटू में प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष भगत चंदेल जबकि प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने कहा कि वही समाज व राष्ट्र आगे बढ़ता है जहां के नागरिक अपने कर्तव्यों को लेकर जागरूक रहते हैं। अध्यापकों की भूमिका समाज की दिशा व दशा तय करती है। इसे लेकर अध्यापकों को अपने कर्तव्य का बोध होना आवश्यक है। जिला अध्यक्ष भगत चंदेल ने कहा कि समाज में नशे की दलदल में फंसते जा रहे युवाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अध्यापकों को बड़ी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रकाश कौशल, जिला कोषाध्यक्ष यशपाल, बल्ह से प्रकाश चंद, सुंदरनगर से नरेश कुमार, चच्योट से तजवीर, महिला ¨वग की अध्यक्षा मंजू देवी, उपाध्यक्ष चंचला देवी, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में राकेश कुमार व रंजीत ¨सह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी