लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण हुई मंगलदास की मौत

उपमंडल पद्धर की जिल्हण पंचायत की बीडीसी सदस्य सीता देवी ने प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में लचर स्वास्थ्य सेवाओं का आरोप प्रदेश सरकार पर जड़ा है। सीता देवी ने कहा कि भालू के हमले में गंभीर जख्मी जिल्हण पंचायत के दलौसा गांव निवासी मंगल दास की मौत समय पर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने की वजह से हुई है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 03:49 PM (IST)
लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण हुई मंगलदास की मौत
लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण हुई मंगलदास की मौत

संवाद सहयोगी, पद्धर : उपमंडल की जिल्हण पंचायत की बीडीसी सदस्य सीता देवी ने स्वास्थ्य विभाग पर लचर सेवाओं के आरोप लगाए हैं। सीता देवी ने कहा कि भालू के हमले में घायल दलौसा निवासी मंगल दास की मौत समय पर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने की वजह से हुई है। मंगल दास को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोगेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन समय पर स्वास्थ्य लाभ न मिलने के कारण उनको टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी बेहतर सुविधाएं न मिलने के कारण उनको पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मरीज को पीजीआइ ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करवाई गई। इस कारण गरीब परिवार को खासी परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने आरोप जड़ा कि सरकारी तंत्र की चूक और लचर स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से मंगल दास की मौत हुई। उन्होंने मामले की जांच कार लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी