रिवालसर से किन्नौर की दो युवतियां अगवा

जिला किन्नौर के पूह की रहने वाली दो युवतियों का रिवालसर से अपहरण हो गया है। परिजन छह दिन से युवतियों की तलाश कर रहे हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 03:23 PM (IST)
रिवालसर से किन्नौर की दो युवतियां अगवा
रिवालसर से किन्नौर की दो युवतियां अगवा

जेएनएन, रिवालसर (मंडी)। जिला किन्नौर के पूह की रहने वाली दो युवतियों का रिवालसर से अपहरण हो गया है। परिजन छह दिन से युवतियों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं चल पाया है। थक हार कर परिजनों ने रिवालसर पुलिस चौकी में युवतियों के लापता होने की रपट दर्ज करवाकर उनको ढूंढने की गुहार लगाई है।

किन्नौर जिला के पूह की रहने वाली दो युवतियां राखी व रक्षा दादी धामा देवी के साथ रिवालसर में किराये के मकान में ठहरी थी। धामा देवी ने पुलिस को बताया दोनों पोतियां हर रोज सुबह चार बजे रिवालसर झील की परिक्रमा करने जाती थी। 16 जनवरी को सुबह की सैर करने गईं दोनों युवतियां नहीं लौटी हैं।

धामा देवी ने अपने घर किन्नौर व रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की। लेकिन युवतियों का कोई पता नहीं चल पाया।

पुलिस को दी शिकायत में महाराष्ट्र के फरहाद फराबी और रिवालसर निवासी शुभम पर युवतियों को अगवा करने का आरोप लगाया है। धामा देवी का कहना है दोनों इनके साथ अकसर सैर करने जाती थीं।

रिवालसर पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम का कहना है शिकायत पर पुलिस ने युवतियों की खोजबीन के लिए अभियान छेड़ दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को केंद्र में रख कर युवतियों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी