बर्फबारी से लकदक हुई चोटियां, बढ़ी शीतलहर

मार्च महीनें में जिले की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 06:26 AM (IST)
बर्फबारी से लकदक हुई चोटियां, बढ़ी शीतलहर
बर्फबारी से लकदक हुई चोटियां, बढ़ी शीतलहर

जागरण टीम, मंडी/गोहर : जिले की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। इससे पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। शिकारी देवी, कमरुनाग, शैटाधार समेत तुंगासीगढ़ की पहाड़ियों पर शुक्रवार शाम से रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रही। इससे मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर बढ़ गई है। शनिवार को बाजार में खरीदारी व अपने रोजमर्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए पहुंचे लोग बारिश में भीगते और ठिठुरते नजर आए। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से अकेले सराजघाटी की पांच सड़कें बंद हो गई है। इससे ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

वहीं, मूसलधार बारिश से किसानों-बागवानों की चेहरों पर भी चिंता की लकीरें खींच गई है। शुक्रवार रात मूसलधार बारिश व तूफान से कई गांवों में अंधेरे में डूब गए हैं। लोगों को पेयजल की समस्या भी पेश आ रही है। अगर अगले दो दिन मौसम खराब रहा तो खेतों में पनीरी खराब हो सकती है।

एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने कहा कोई भी ग्रामीण अथवा पर्यटक शिकारी देवी समेत अन्य जोतों की ओर न जाएं। यहां पहले से ही बर्फ की मोटी परत जमा है, जबकि दिनभर ताजा बर्फबारी होने के कारण जोखिम भरा हो सकता है। ये सड़कें हुई बंद

थाची-डिडर

थाटा-समवास

जंजैहली-छतरी

छतरी-गाड़ागुशैणी

गाड़ागुशैणी-टपनाली-घाट

chat bot
आपका साथी