फारेस्ट क्लीयरेंस के फेर में अटल आदर्श विद्यालय

संवाद सहयोगी मंडी मंडी जिले में अटल आदर्श विद्यालय फारेस्ट क्लीयरेंस के फेर में उलझ कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:50 PM (IST)
फारेस्ट क्लीयरेंस के फेर में अटल आदर्श विद्यालय
फारेस्ट क्लीयरेंस के फेर में अटल आदर्श विद्यालय

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी जिले में अटल आदर्श विद्यालय फारेस्ट क्लीयरेंस के फेर में उलझ कर रह गए हैं। दस विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य केवल धर्मपुर के मढ़ी व नाचन विधानसभा क्षेत्र के गडाहरी में शुरू हो पाया है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय अभी जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन विधानसभा क्षेत्रों में अटल आदर्श विद्यालय के भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक ने धर्मपुर के मढ़ी में बन रहे अटल आदर्श विद्यालय के निर्माण कार्य का जायजा लिया।

अटल आदर्श स्कूल में छठी कक्षा से हास्टल की सुविधा मिलेगी। इन्फारमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब, आडिटोरियम, जिम, स्वीमिंग पूल, डिजिटल पुस्तकालय, इनडोर व आउटडोर खेलों के लिए मैदान, मेडिकल अफसर व पेरामेडिकल के पद भी सृजित होंगे। इसके लिए 50-50 लाख का बजट रखा गया है। मंडी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अटल आदर्श विद्यालय के लिए कवायद शुरू की गई है, लेकिन धर्मपुर के मढ़ी व नाचन के गडाहरी में ही निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। बल्ह, सराज, करसोग, सुंदरनगर, सदर, सरकाघाट, द्रंग तथा जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में अभी जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। धर्मपुर के मढ़ी में अटल आदर्श विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शिक्षा विभाग के नाम जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। नाचन के गडाहरी में निर्माण कार्य में तेजी लाने के ठेकेदार को निर्देश दिए हैं।

-अमरनाथ राणा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी।

chat bot
आपका साथी