कंसाचौक में अब नहीं बनेगा क्रिकेट स्टेडियम : अजय राणा

संवाद सहयोगी, मंडी : छोटी काशी मंडी को स्पो‌र्ट्स सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 07:36 PM (IST)
कंसाचौक में अब नहीं बनेगा क्रिकेट स्टेडियम : अजय राणा
कंसाचौक में अब नहीं बनेगा क्रिकेट स्टेडियम : अजय राणा

संवाद सहयोगी, मंडी : छोटी काशी मंडी को स्पो‌र्ट्स सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं कंसाचौक में अब क्रिकेट स्टेडियम नहीं बनेगा। इसके लिए नई जगह देखी जा रही है। यह बात क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मंडी के अध्यक्ष अजय राणा ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन जिला में आधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए संभावनाएं तलाश रही है। इसके लिए ¨हदुस्तान साल्ट माइंस की मैगल में खाली पड़ी भूमि, सुंदरनगर में बीबीएमबी की जगह और साईगलू पंचायत में इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पड्डल मैदान में क्रिकेट की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताएं करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम का गृह जिला होने के कारण बल्ह का एयरपोर्ट उनका डीम प्रोजेक्ट है। इसके चलते कंसाचौक का प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम अब वहां नहीं बनेगा, लेकिन बल्ह में एयरपोर्ट बन जाने से मंडी और सुंदरनगर के बीच स्पोटर्स कैंप आदि लगाए जा सकते हैं। वहीं पर इसके साथ पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेगी। इस अवसर पर सरदार पृथीपाल ¨सह, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर ¨सह, मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, भूमि विकास बैंक के निदेशक महेंद्र गोस्वामी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी