नेरचौक मेडिकल कॉलेज में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा

प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सु²ढ़ करने तथा अतिरिक्त आय सृजित करने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादक व मत्स्य पालन सहकारी सभाओं के गठन को महत्व दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश के किसानों व अन्य कम•ाोर वर्गों को इस दिशा में प्रोत्साहित किया जा सके। इन सहकारी सभाओं के माध्यम से इनके उत्पादों का विपणन सुनिश्चित किया जाएगा जिससे इन्हें बिचोलियों से बचाया जा सके व उत्पादों का उचित मूल्य प्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:31 PM (IST)
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा

संवाद सहयोगी, मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा अतिरिक्त आय सृजित करने के अवसर प्रदान करने के लिए दुग्ध उत्पादक व मत्स्य पालन सहकारी सभाओं के गठन को महत्व दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश के किसानों व अन्य कमजोर वर्गों को इस दिशा में प्रोत्साहित किया जा सके। इन सहकारी सभाओं के माध्यम से इनके उत्पादों का विपणन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे इन्हें बिचौलियों से बचाया जा सके व उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के तहत विभिन्न सहकारी सभा समितियों को एक-एक लाख रुपये के चेक प्रदान किए। जिला मंडी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं तथा सहकारी प्रबंधन केंद्र गरली और मशोबरा से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने लोगों की मांग पर नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने की भी घोषणा की। मंडी जिला के बल्ह घाटी के चक्कर में 65वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के राज्यस्तरीय समारोह तथा एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के उदघाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा चक्कर मिल्क प्लांट के आधुनिकीकरण के लिए 33 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। अब इस प्लांट का आधुनिकीकरण होने पर इसकी क्षमता 40 हजार लीटर से भी अधिक हो जाएगी और यह प्लांट पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अब यहां अधिक गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट बनेंगे और उससे प्लांट की आमदनी में इजाफा होगा। इससे पूर्व उन्होंने सहकारी ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक इंद्र ¨सह गांधी , राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा ने भी विचार रखे। मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ ने मुख्यमंत्री को, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रुपये का चेक भेंट किया। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, विधायक विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, प्रकाश राणा, जवाहर ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता, पंजीयक सहकारी सभाएं अक्षय सूद, सहकारी बैंक के निदेशक प्रियव्रत, जिला परिषद की अध्यक्षा सरला ठाकुर, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा, बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम ¨सह, भाजपा प्रवक्ता सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित रहे।

------

सहकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली सभाएं सम्मानित :

1 द गाहर सहकारी सभा सीमित।

2 दी स्यांज सहकारी कृषि सभा सीमित।

3 द माता शिकारी योगिनी धूप सभा सीमित जंजैहली।

chat bot
आपका साथी