स्वच्छता अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी

उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है। हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:28 PM (IST)
स्वच्छता अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी
स्वच्छता अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी

जागरण संवाददाता, केलंग : उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है। हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए । जिला मुख्यालय केलंग के प्रांगण में उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा जहां स्वच्छता नहीं होती वहां कई प्रकार की बीमारियां पनपती हैं।

उन्होंने शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य संस्थानों तथा सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा जिसके माध्यम से प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी अमर नेगी, वन मंडल अधिकारी जयराम ठाकुर, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण शांती देवी, उपप्रधान केलंग दोरजे उपासक समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी