पैड़ी स्कूल में बनाए गणित व विज्ञान के मॉडल

मंडी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में प्रयास का‌र्य्रकम के तहत गणित व विज्ञान के विभिन्न मॉ

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 07:18 PM (IST)
पैड़ी स्कूल में बनाए गणित व विज्ञान के मॉडल

मंडी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में प्रयास का‌र्य्रकम के तहत गणित व विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाए जा रहे हैं। दूसरे चरण में शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले में छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने गणित और विज्ञान के करीब 40 मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक नेत्र ¨सह राणा थे। पाठशाला के प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भवानी ¨सह भी मौजूद थे। राजकीय प्राथमिक पाठशाला पैड़ी के प्रथम कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भी अपने अध्यापक रमेश राणा सहित विज्ञान मेले में बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश गुलेरिया तथा प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी