Himachal Weather Update: रोहतांग में बर्फबारी जारी, लगातार बढ़ रही है ठंड

Himachal Weather Update रोहतांग में मंगलवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 08:32 AM (IST)
Himachal Weather Update: रोहतांग में बर्फबारी जारी, लगातार बढ़ रही है ठंड
Himachal Weather Update: रोहतांग में बर्फबारी जारी, लगातार बढ़ रही है ठंड

कुल्‍लू, एएनआइ । हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है, मंगलवार सुबह से रोहतांग में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही मौसम और ताजा बर्फबारी का लुत्फ उठाने सैकड़ों की संख्या में पर्यटक रोहतांग पहुंच रहे हैं। 

गौरतलब है कि रोहतांग दर्रे में सोमवार को भी 13050 फीट ताजा हिमपात हुआ था। बर्फबारी के कारण लाहुल घाटी का मनाली से संपर्क कट गया था जिससे रोहतांग दर्रे के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसने से जाम लग गया था। जाम के चलते दर्जनों वाहन गुलाबा में भी फंसे हुए थे। 

जाम की स्थिति से निपटने के लिए लाहुल की ओर से आ रहे वाहनों का कोकसर में रोका गया। बारालाचा दर्रे और शिंकुला दर्रे में भी 2 फुट ताजा हिमपात हुआ, जिससे लेह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और जांस्कर घाटी का केलांग से संपर्क कट गया। बर्फबारी के कारण कुंजम दर्रे बर्फबारी से स्पीति घाटी मनाली व लाहुल से कट गई। 

बता दें कि शाम ढलते ही बर्फबारी के कारण रोहतांग का पारा लुढ़क जाता है, फिसलन के कारण वाहनों के स्किड होने का खतरा भी बढ़ जाता है। कुल्लू और मनाली में भी डेढ़ सौ से अधिक लाहुल के लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करते रहे। दर्रा बहाल न होने के कारण शाम तक भी पुलिस ने उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी।

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर के अनुसार शाम छह बजे तक रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया।डीएसपी मनाली शेर सिं का कहना था  कि सड़क में पानी जमने के कारण वाहन चालकों को देर शाम दर्रा पार करने की अनुमति नहीं दी गई थी, इससे वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ जाता है। 

 PMC Bank fraud: पीएमसी बैंक के एक और खाताधारक की मौत

हिमाचल की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी