बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक ही दिन के भीतर केलंग को मनाली से जोड़ दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:23 PM (IST)
बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग
बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग

जागरण संवाददाता, मनाली : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक ही दिन के भीतर केलंग को मनाली से जोड़ दिया है। हालांकि भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही, लेकिन मंगलवार से यह सुचारू हो जाएगी। रविवार से हो रही बर्फबारी से सोलंगनाला, धुंधी, अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल, सिस्सु, खंगसर, दालंग व केलंग के बीच एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई। बीआरओ ने बर्फ के फाहों के बीच सोमवार सुबह सड़क बहाल करने का कार्य शुरू किया। सोलंगनाला से अटल टनल तक बीआरओ रोहतांग परियोजना ने, जबकि नार्थ पोर्टल से केलंग व स्टींगरी तक बीआरओ की 70 आरसीसी ने इस कार्य को अंजाम दिया।

बीआरओ ने मनाली, सोलंगनाला व धुंधी होते हुए सिस्सु-केलंग मार्ग बहाली को प्राथमिकता दी। केलंग को मनाली से जोड़ने के बाद बीआरओ ने तांदी-उदयपुर-संसारी मार्ग को बहाल किया। केलंग-स्टींगरी-दारचा मार्ग से भी बर्फ हटा दी है। अटल टनल लाहुल के लोगों के लिए बरदान सावित हुई है, वहीं बीआरओ की राह भी आसान हुई है।

बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि मनाली-केलंग-दारचा मार्ग पर एक फीट से अधिक हिमपात हुआ है। संगठन ने एक दिन के भीतर घाटी की मुख्य सड़कों को बहाल कर दिया। सर्दियों में लाहुल घाटी को मनाली से जोड़े रखने के यथासंभव प्रयास किए जाएंगे।

अनुमति के बाद ही लाहुल जा पाएंगे पर्यटक

उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मनाली-केलंग मार्ग पर अभी हिमपात हो रहा है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी बंद है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही इस मार्ग पर सफर करें। मौसम साफ होने व बीआरओ से अनुमति मिलने के बाद ही पर्यटकों को लाहुल आने की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी