राधा एनजीओ ने बीआरओ जवानों को भेंट की जुराबें-टोपियां

पर्यटन नगरी मनाली में राधा एनजीओ ने सीमा सड़क संगठन के जवानों के लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 04:56 PM (IST)
राधा एनजीओ ने बीआरओ जवानों को भेंट की जुराबें-टोपियां
राधा एनजीओ ने बीआरओ जवानों को भेंट की जुराबें-टोपियां

संवाद सहयोगी, कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली में राधा एनजीओ ने सीमा सड़क संगठन के जवानों के लिए सर्दी से बचने के लिए लाहुली जुराबें व टोपियां भेंट की। एनजीओ अध्यक्ष सुदर्शना ठाकुर ने बताया कि सीमा सड़क संगठन के अधिकारी, जवान और मजदूर देश के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों के लिए सड़कें बनाते हैं तथा सर्दियों में सड़कों से औसतन 10 से 20 फुट बर्फ भी माइनस 30 डिग्री में काम करते हैं। इन्हीं स्थितियों के मद्देनजर उन्होंने देश के कोने-कोने से यहां ड्यूटी निभा रहे बीआरओ के जवानों को ठंड से बचाव के लिए वस्त्र भेंट किए हैं। सुदर्शना के इस प्रयास को लाहुल के प्रेम ठाकुर, कल्पना, मीरा, रानी, सुखदयाल, सीमा, पन्नालाल, रेणु, सुरेंद्र सेन, कृष्णा टशी पालमो, संत कुमार सहित अन्य ने सराहा है। सुदर्शना ठाकुर के नेतृत्व में मनाली के खखनाल में चल रहा राधा एनजीओ समाज के उत्थान में बेहतर कार्य कर रहा है। उधर, बीआरओ के 38 कृतिक बल के कमांडर कर्नल एके अवस्थी, कर्नल उमा शंकर, 70 आरसीसी के आफिसर कमां¨डग लेफ्टिनेंट कर्नल विष्ट, 94 आरसीसी के आफिसर कमां¨डग मेजर हरीश बाबू व सुभाष कुमार हंस ने सुदर्शना का आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी