युवाओं को रेस्क्यू ऑपरेशन की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के देवसदन में आयोजित हो रहे सात दिवसीय एडवेंचर शिविर के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 08:18 PM (IST)
युवाओं को रेस्क्यू ऑपरेशन की दी जानकारी
युवाओं को रेस्क्यू ऑपरेशन की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के देवसदन में आयोजित हो रहे सात दिवसीय एडवेंचर शिविर के तीसरे दिन युवाओं को विभिन्न जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल ¨सह ने कहा कि युवाओं के अंदर अपार ऊर्जा से ही देश में समृद्ध समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं को पहचाने और अपने शरीर और मन को स्वस्थ व स्वच्छ रखें तभी आप देश को विकास की ओर ले जा सकते हैं। सात दिवसीय रीजनल एडवेंचर शिविर उत्तरी क्षेत्र के तीसरे दिन रविवार को युवाओं को रैप¨लग और रेस्क्यू ऑपरेशन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में पर्वतारोहण संबंधित रैप¨लग, जुमारिक, राक क्लाइ¨मग, जिप लाइन, ट्रे¨नग, रिवर क्रॉ¨सग सहित अन्य गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी जा रही है। रैप¨लग और रेस्क्यू ऑपरेशन तकनीकों का प्रशिक्षण दे रहे विक्की ठाकुर ने बताया कि रविवार को प्रशिक्षुओं को लगवैली और इसके आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया जहां पर घाटी की नैसर्गिक सुंदरता को निहारते हुए प्रतिभागियों ने खूब मस्ती की। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल ¨सह सहित युवक मंडल फोजल के प्रधान विनोद और अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी