स्कॉर्पियो खाई में गिरी, पांच की मौत

जिला कुल्लू के निरमंड खंड के तहत बुधवार को एक स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा शाम करीब पांच बजे के आस-पास हुआ है। इस वाहन में कुल पांच लोग सवार थे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:33 AM (IST)
स्कॉर्पियो खाई में गिरी, पांच की मौत
स्कॉर्पियो खाई में गिरी, पांच की मौत

संवाद सहयोगी, आनी : जिला कुल्लू के निरमंड की डीम पंचायत के शिल्ह गांव में बुधवार शाम करीब पांच बजे एक स्कार्पियो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बुधवार को डीम पंचायत के चार लोग व रामपुर का एक व्यक्ति स्कॉर्पियो में सवार होकर निर्माणाधीन डीम शिल्ह जुआगी मार्ग पर सफर कर रहे थे। इस दौरान अचानक चालक ने नियंत्रण खोया और स्कार्पियो करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में स्कार्पियो में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। पंचायत प्रधान भाग चंद ने प्रशासन को हादसे की सूचना दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मृतकों की पहचान चालक राकेश चौहान पुत्र इंद्रू राम चौहान निवासी डीम, बलवंत सिंह पुत्र वेदराम निवासी डीम, पवन कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नगेढ़, ज्ञान सिंह पुत्र दौलत राम निवासी नगेढ़, विन्कल पुत्र कृष्ण कायथ निवासी रामपुर के रूप में हुई है। अंधेरा होने से खाई से पुलिस को शव निकालने में काफी दिक्कतें आई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात करीब आठ बजे किसी तरह से शव खाई से निकाले। हादसे से डीम पंचायत के चार लोगों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई हैं। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा था। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी