दो सप्ताह के भीतर खुद कब्जे हटाएंगे लोग

संवाद सहयोगी, मनाली : प्रसिद्ध पर्यटक स्थल वशिष्ट की सड़क को चौड़ा करने करने के लिए पीडब्ल्यू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 03:02 AM (IST)
दो सप्ताह के भीतर खुद कब्जे हटाएंगे लोग
दो सप्ताह के भीतर खुद कब्जे हटाएंगे लोग

संवाद सहयोगी, मनाली : प्रसिद्ध पर्यटक स्थल वशिष्ट की सड़क को चौड़ा करने करने के लिए पीडब्ल्यूडी व रेवेन्यू विभाग ने अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। मंगलवार को विभाग के अधिकारी संयुक्त अभियान के तहत 34 अवैध कब्जों को हटाने वशिष्ट पहुंचे। विभागीय कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने विभाग से निवेदन किया कि दो सप्ताह के भीतर वे खुद ही कब्जे छोड़ देंगे। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पीके राणा ने बताया कि 34 कब्जाधारकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि दो सप्ताह के भीतर कब्जे हटा दें, नहीं तो दो सप्ताह बाद विभागों खुद कब्जे हटाने पड़ेंगे।

वशिष्ट मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां लाखों पर्यटक गर्म पानी के चश्मे, वशिष्ट ऋषि व राम मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। साथ ही वशिष्ट एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी है जहां साल भर दर्जनों देवी-देवता हजारों श्रद्धालुओं के साथ स्नान के लिए आते हैं। वशिष्ट जाने वाली सड़क संकरी होने के कारण इसमें ट्रैफिक जाम की समस्या आम है। लोगों की मांग के कारण ही सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी