सीमेंट के दामों पर अंकुश लगाए सरकार

संवाद सूत्र बंजार आम आदमी पार्टी ने सीमेंट की कीमतों को कम करने के लिए ठोस निर्णय लेन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
सीमेंट के दामों पर अंकुश लगाए सरकार
सीमेंट के दामों पर अंकुश लगाए सरकार

संवाद सूत्र, बंजार : आम आदमी पार्टी ने सीमेंट की कीमतों को कम करने के लिए ठोस निर्णय लेने की मांग सरकार से की है। कुल्लू जिला आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दौलत भारती ने कहा कि पहाड़ भी हमारे मिट्टी भी हमारी और प्रदूषण भी हमारे हिस्से है तो फिर क्यों हमे ही इतने अधिक दाम मे सीमेंट खरीदना पड़ता है। घर आज भी बन रहे हैं और घर पहले भी बना करते थे लेकिन अब सीमेंट के दाम आसमां छू रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सीमेंट की कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पार्टी तब तक मुहीम जारी रखेगी जब तक वास्तविक रूप मे सरकार के द्वारा सीमेंट के दामों पर अंकुश नहीं लगाया जाता है। पार्टी ने सरकार से सीमेंट के दामों व सीमेंट कारखानो मे काम करने वाले प्रदेश के लोगो के भविष्य पर स्थायी नीति बनाने की भी मांग की है । पार्टी प्रवक्ता ने कहा की सीमेंट की प्रति बैग निर्माण मे कुल व्यय 100 से 120 रुपये तक ही लगत आती है। केंद्र के आदेशों के अनुसार इसमे जब स्लैग या ़फ्लाइ-ऐश का प्रयोग अनिवार्य है जिसकी कीमत दो रुपये प्रति किलो है। केंद्र के अनुसार पीपीसी सीमेंट मे 65:35 का अनुपात कैल्शियम कार्बोनेट,फ्लाई ऐश प्रति 100 किलोग्राम का होता है तो फिर सीमेंट की कीमतों को इतना अधिक क्यों बढा दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी