कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना मकसद

संवाद सहयोगी, मनाली : एसबीआइ कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कन्कलेव आयोजन कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना मकसद
कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना मकसद

संवाद सहयोगी, मनाली : एसबीआइ कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कन्कलेव आयोजन कर रही है, ताकि यहां विशेषज्ञों की ओर से विशेष प्रशिक्षण से एसबीआइ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। एसबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक एसटीयू देवाशीष सरकार चंडीगढ़ मंडल एसबीआइ के एलएडडी केंद्रों के मुख्यप्रबंधकों तथा अग्रदूत कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्ज की दो दिवसीय कन्कलेव के शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे। अग्रदूत कार्यक्रम के अधीन गत फरवरी तक 32000 एसबीआइ कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। एसबीआइ के 55 कॉलेजों में 870 फुल टाइम टीचर अभी तक देश के विभिन्न विभागों के दो लाख अस्सी हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। दिल्ली में स्टेट बैंक ऑफ भूटान के कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विश्व के 50 अग्रणी बैंकों में से एक एसबीआइ के देश में 69000 एटीएम हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय मांग के अनुसार अतिरिक्त बैंक शाखाओं को शिफ्ट किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में एसबीआइ को 10400 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है। कुल्लू, लाहुल-स्पीति व मंडी की 1350000 की जनसंख्या पर बैंक की 870 शाखाएं सेवाएं दे रही हैं। इस अवसर पर एसबीआइ के उपमहाप्रबंधक रिसर्च एसटीयू अनिल कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक एवं सीडीओ डीवी ¨सह, क्षेत्रीय प्रबंधक मण्डी विनय महाजन व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी