प्रभावित स्वीकार नहीं करेंगे मनमाने अवार्ड

संवाद सूत्र, कुल्लू : फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि ना

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 01:02 AM (IST)
प्रभावित स्वीकार नहीं करेंगे मनमाने अवार्ड

संवाद सूत्र, कुल्लू : फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि नागचला से मनाली तक के फोरलेन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया में भू-अधिग्रहण कानून 2013 के नियमों व प्रावधानों की सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी की जानबूझ कर मनमाने ढंग से अवमानना व अवहेलना करने के रवैये से प्रभावितों में भारी रोष है। इसके चलते प्रभावित लंबे समय से सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी के विरुद्ध आंदोलनरत हैं।

पांच व 10 मई को कुल्लू से छाटनसेरी तक के भूमि के अवॉर्ड कर सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने संविधान की अवहेलना की मंशा को जाहिर कर दिया था, वहीं अब जहां कुल्लू से छाटनसेरी के प्रभावितों को सप्लीमेंटरी अवॉर्ड दिए जा रहे हैं, इसमें मकान व पेड़-पौधों का अवार्ड दिया गया है। वहीं, छाटनसेरी से डोभी तक के लोगों को भी अवार्ड दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि छाटनसेरी से डोभी तक के अवार्ड को एकमुश्त का नाम देकर उसमें भूमि के साथ-साथ मकान व पेड़-पौधों का अवार्ड भी दिया गया है। खुशाल ठाकुर ने कहा कि फोरलेन संघर्ष समिति लंबे समय से एकमुश्त अवार्ड देने की मांग कर रही थी। प्रभावितों के दबाव के चलते भू-अर्जन अधिकारी द्वारा एकमुश्त अवार्ड दिए गए हैं, जोकि स्वागतयोग्य कदम है, परंतु इस अवार्ड में केवल लेबल बदला है, बाकी चीजों में पहले की तरह ही कुल्लू के रामशिला से छाटनसेरी तक के अवार्ड की तर्ज पर 2013 के सर्किल रेट के आधार पर ही किए गए हैं। यहां तक कि कुल्लू में तो सर्किल रेट भी 2013 के बाद रिवाइज तक नहीं हुए। 2001 से 2016 के बीच मुद्रास्फीति कितनी बढ़ी है, यह किसी से छिपा नहीं है। सेब के एक 15-16 साल के पेड़ की कीमत करीब 2700-2800 रुपये आंकी जा रही है। 60-100 रुपये प्रति किलो बिकने वाले सेब की कीमत नौ रुपये किलो ग्राम के हिसाब से तय की गई है, जबकि उस पेड़ की आयु के अभी करीब 25 साल शेष हैं। पेड़ सालाना करीब आठ से दस हजार की पैदावार देता है। यही नहीं अगर पेड़ की कीमत अगर इंधन की लकड़ी के तौर पर लगाई जाए तो भी तीन हजार से कहीं अधिक होगी। इस मौके पर महासचिव ब्रजेश महंत, कोषाध्यक्ष मंगत राम शर्मा, मुख्य सलाहाकार दिनेश सेन, कुल्लू खंड के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, युवा विंग के अध्यक्ष धमेंद्र ठाकुर, चौबी देवी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी