अच्छा मुनाफा दे रहा जापानी फल

संवाद सहयोगी, बंजार : उपमंडल बंजार में जापानी फल बागवानों को अच्छा मुनाफा दे रहा है। बंजार में जहां

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 01:01 AM (IST)
अच्छा मुनाफा दे रहा जापानी फल

संवाद सहयोगी, बंजार : उपमंडल बंजार में जापानी फल बागवानों को अच्छा मुनाफा दे रहा है। बंजार में जहां इस समय अन्य फलों का सीजन समाप्त हो चुका है, जिससे स्थानीय मंडियों खासकर बंजार सब्जी मंडी में व्यापारी जापानी फल 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम उठा रहे हैं। जापानी फल की बढ़ती मांग के कारण क्षेत्र मे बागवानों को जहां सेब के पौधों से लाभ नहीं हो रहा वहां के किसान बगीचों में जापानी फल के पौधे लगा रहे हैं। इससे यह फल निचले क्षेत्रों में सेब का विकल्प बनता जा रहा है। जापानी फल में बीमारियों आदि के अधिक प्रकोप के भी आसार नहीं होते, जिससे इसके पौधों में दवाओं का इस्तेमाल कम होता है। कीटनाशकों के कम प्रयोग होने के कारण इस फल को व्यापारी हाथोंहाथ ले रहे हैं। बागवानों को यहां घर बैठे भी इस फल के 40 से 50 रुपये प्रति किलो मिलते रहे, लेकिन दीवाली का मौका करीब आते ही कीमतों में और इजाफा हुआ है। घाटी के बागवान चमन लाल, सुरेंद्र ठाकुर, परमानंद, भाग चंद, छबील चंद, सोभे राम, कमल चंद आदि ने कहा कि मंडियों में इन दिनों जापानी फल 70 रुपये प्रतिकिलो तक बिका। भुंतर या अन्य मंडियों में खेप ले जाते और अधिक कीमत मिल सकती थी। उन्होंने कहा कि जापानी फल निचले इलाकों में सेब का विकल्प बन गया है।

chat bot
आपका साथी