विद्युत उपकेंद्रों में पदों का किया जाए सृजन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ पालमपुर इकाई की बैठक जिला कांगड़ा प्रधान विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गांव दैहण में हुई। इसमें चर्चा के दौरान भिन्न-भिन्न इकाई प्रधानों ने अपने मंडलों की समस्याएं रखीं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधक वर्ग से सभी मान्य मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की। इसमें मुख्यत मानवरहित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:44 AM (IST)
विद्युत उपकेंद्रों में पदों का किया जाए सृजन
विद्युत उपकेंद्रों में पदों का किया जाए सृजन

संवाद सहयोगी, पालमपुर : राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ पालमपुर इकाई की बैठक जिला प्रधान विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गांव दैहण में हुई। इसमें विभिन्न इकाई प्रधानों ने मंडलों की समस्याएं रखीं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधक वर्ग से सभी मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की। इसमें मानवरहित उपकेंद्रों में पदों का सृजन, लाइनमैन आइटीआइ से जेई पदोन्नति के लिए समय अवधि कम करना, वर्क चार्ज समय अवधि को 23 साल की वेतन वृद्धि के लिए गणना करना व एसएसए नॉन आइटीआइ से जेई सबस्टेशन की समय अवधि कम करना इत्यादि के हल की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति से कुछ समय पहले विद्युत परिषद के कुछ अधिकारियों की ओर से थोक भाव में टेंडर किए जा रहे हैें जोकि नियमों के खिलाफ व बिजली बोर्ड के लिए घाटे का सौदा है। इसकी जांच के साथ ही भविष्य में इस प्रथा को बंद किया जाए।

बैठक में नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें विनोद कुमार प्रधान, विक राज वरिष्ठ उपप्रधान, संजीव कुमार उपप्रधान, वीरेंद्र सिंह सचिव, दीपक कुमार संगठन सचिव, विक्रम सिंह मुख्य सलाहकार, आशीष परमार कोषाध्यक्ष, लोकराज संगठन सचिव चुने गए। इसके अलावा वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, बलदेव सूद, राजकुमार व विनय कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दुनी चंद, महामंत्री नेकराम ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा, मुख्य सलाहकार सुरेंद्र पराशर, प्रेस सचिव ओमप्रकाश तथा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पंचकरण उपस्थित रहे।

------------------

नवंबर में होगा कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता एसोसिएशन का महाधिवेशन

-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लेंगे भाग, एसोसिएशन की बैठक में हुआ निर्णय

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हिमाचल बिजली बोर्ड के कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियंता एसोसिएशन का जनरल महाधिवेशन नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगा। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। मंगलवार को हुई राज्य विद्युत बोर्ड लि. कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियंता व आइटीआइ डिप्लोमा/नान डिप्लोमा होल्डर्स एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेसी शर्मा ने दी। उन्होंने प्रदेश विद्युत बोर्ड के सभी जेई व अतिरिक्त सहायक अभियंता सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों से 25 सितंबर से पहले महाधिवेशन की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एवं कांगड़ा जोन के प्रधान चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि अधिवेशन में प्रदेशभर के अभियंताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव इं. रोहताश टिक्का, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. देवेंद्र कंवर, राय सिंह, रणवीर चौहान, लायक राम, ताराचंद भारती, अमरीक सिंह, दीनानाथ, जोगेंद्र कौशल, कुलदीप रणौत, सतीश शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, राम आश्रय शर्मा, ज्ञान चंद, महिद्र चौधरी, उत्तम चंद, रमेश सिंह, त्रिलोक चंद, सुरेश कुमार, पदम मोक्टा, अश्वनी धीमान, रमेश धीमान सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी