भागसूनाग में अधिक दाम वसूल रहे दुकानदार

संवाद सहयोगी, मैक्लोडगंज : पर्यटन स्थल भागसूनाग के वाटरफॉल मार्ग में कुछ दुकानदार पर्यटका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Oct 2017 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Oct 2017 11:52 PM (IST)
भागसूनाग में अधिक दाम वसूल रहे दुकानदार
भागसूनाग में अधिक दाम वसूल रहे दुकानदार

संवाद सहयोगी, मैक्लोडगंज : पर्यटन स्थल भागसूनाग के वाटरफॉल मार्ग में कुछ दुकानदार पर्यटकों से खाद्य वस्तुओं के अधिक दाम वसूल रहे हैं। यहां 12 रुपये की मैगी को उबालकर 50 रुपये में बेचा जा रहा है, तो कोल्ड ड्रिंक्स को निर्धारित मूल्य से दस रुपये अधिक या डबल रेट पर बेचा जा रहा है। हालांकि यहां स्थित कुछ दुकानदार सामान्य दामों पर ही सामग्री बेच रहे हैं, लेकिन कुछ दुकानदार कैफे के नाम पर यहां दुकानें चलाकर अधिक दाम ले रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दुकानदार ने अधिक मूल्य को सामान को यहां तक लाने का शुल्क बता दिया, जोकि गलत है। ये दुकानें भागसूनाग के बिल्कुल निकट हैं। यहां कुछ दुकानदार तो घरेलू सिलेंडरों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ग्राहक से उसके बावजूद भी काफी अधिक पैसे वसूल कर रहे हैं। इस संबंध में भागसूनाग के पार्षद ओंकार नैहरिया ने कहा कि अगर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं तो यह गलत है।

-------------------

मूल्य से अधिक वसूल करना नियमों के खिलाफ है। ऐसे दुकानदारों पर विभाग कार्रवाई करेगा।

राजीव शर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक

chat bot
आपका साथी