बचत भवन की शीघ्र करवाई जाएगी मरम्मत : एसडीएम

एसडीएम जय¨सहपुर अश्वनी सूद ने बुधवार को जय¨सहपुर के बचत भवन का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले स्थानीय प्रशासन ने बचत भवन का निजी व्यक्ति से खाली करवा लिया था। बुधवार को बचत भवन का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 08:52 PM (IST)
बचत भवन की शीघ्र करवाई जाएगी मरम्मत : एसडीएम
बचत भवन की शीघ्र करवाई जाएगी मरम्मत : एसडीएम

संवाद सहयोगी, जयसिहपुर : एसडीएम जय¨सहपुर अश्वनी सूद ने बुधवार को जय¨सहपुर के बचत भवन का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले स्थानीय प्रशासन ने बचत भवन को निजी व्यक्ति से खाली करवा लिया था। एसडीएम ने बताया दस साल से भी ज्यादा समय से बचत भवन निजी व्यक्ति को किराये पर दे रखा था। बचत भवन को उस व्यक्ति से लेकर आम जनता के इस्तेमाल के लिए खोलने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। पिछले दिनों डीसी जय¨सहपुर दौरे पर आए थे, तो उन्होंने बचत भवन को खाली करवाकर इसे स्थानीय प्रशासन के हाथ देने के आदेश दिए थे। बचत भवन की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं व जगह-जगह मरम्मत की जरूरत है। इसकी मुरम्मत होने के बाद शीघ्र यहां केयर टेकर नियुक्तकर आम जनता के इस्तेमाल के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया जिस व्यक्ति ने इसे किराये पर लिया था, उसने 2014 के बाद किराया नहीं दिया है, इसकी वसूली के लिए उसे नोटिस भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी