विशेष पुलिस दल ने रंगे हाथ पकड़ा चरस तस्‍करी का आरोपित, काफी समय से तलाश में थी टीम Kangra News

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत बौड धार डिफेंस रोड पर पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 किलो 73 ग्राम चरस बरामद की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 04:46 PM (IST)
विशेष पुलिस दल ने रंगे हाथ पकड़ा चरस तस्‍करी का आरोपित, काफी समय से तलाश में थी टीम Kangra News
विशेष पुलिस दल ने रंगे हाथ पकड़ा चरस तस्‍करी का आरोपित, काफी समय से तलाश में थी टीम Kangra News

जसूर, जेएनएन। पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत बौड धार डिफेंस रोड पर पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 किलो 73 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित की पहचान कुलदीप कुमार निवासी वार्ड 2 कंडवाल तहसील नूरपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कुलदीप कुमार नशे के कारोबार में लिप्त रहता था। इसी कारण पुलिस काफी समय से उसके पीछे लगी हुई थी। मंगलवार देर शाम को आरोपित उस समय हत्थे चढ़ गया जब वह भांग की बहुत बड़ी खेप लेकर धार ओंद वाया बौड मार्ग से कंडवाल की ओर आ रहा था। इस दौरान नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने उक्त मार्ग के सुनेरा कोपडा में नाका लगाया था।

नारकोटिक्स सेल के हेड कांस्टेबल ऋषि वंश के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दीपक, एचएचसी मनजीत सिंह और कांस्टेबल रॉकी कुमार ने आरोपित को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उससे एक किलो 73 ग्राम चरस बरामद हुइ्र। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने आरोपित को रंगे हाथ पकड़ा है।

यहां पुलिस एक ओर नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। लगातार उक्त कारोबारी शिकंजे में भी आ रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग नशीले पदार्थों की तस्करी करने से पीछे नही हट रहे, जो पुलिस के लिए तो चुनौती बने हुए हैं साथ ही आमजन भी चिंतित है। जल्‍दी व आसानी से पैसा कमाने का लालच देकर नशा माफ‍िया सबसे ज्यादा युवा वर्ग को ही अपने जाल में फंसा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी