गोरड़ा पंचायत के वार्ड पांच को नगर पंचायत में शामिल करने का विरोध

नगर पंचायत शाहपुर में गोरड़ा पंचायत के वार्ड पांच को शामिल करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 07:49 PM (IST)
गोरड़ा पंचायत के वार्ड पांच को नगर पंचायत में शामिल करने का विरोध
गोरड़ा पंचायत के वार्ड पांच को नगर पंचायत में शामिल करने का विरोध

संवाद सूत्र, शाहपुर : नगर पंचायत शाहपुर में गोरड़ा पंचायत के वार्ड पांच को शामिल करने पर लोगों ने विरोध जताया है। शुक्रवार को गोरड़ा पंचायत के वार्ड पांच के करीब 250 लोगों ने हस्ताक्षर कर फार्म-दो भरकर उपमंडल अधिकारी शाहपुर मुरारी लाल को सौंपा। वार्ड पंच सुनीता कुमारी ने बताया कि वार्ड में करीब 350 वोट हैं। इनमें से 250 लोगों ने नगर पंचायत शाहपुर में शामिल न होने के लिए प्रारूप फार्म-दो भरकर उपमंडल अधिकारी के पास जमा करवाया है। वार्ड की 80 फीसद जनता अति गरीब है। इनमें से कुछ लोगों के नाम जमीन व घर भी नहीं हैं। लोग मनरेगा में दिहाड़ी लगाकर आजीविका अर्जित करते हैं।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के कानून का पालन करने में यह लोग असमर्थ है। वह किसी प्रकार का टैक्स जमा नहीं करवा सकते। गरीब होने के कारण लोगों को जो पंचायती राज में सुविधा मिल रही है, उसी में संतुष्ट है। उन्होंने चेताया कि यदि उन्हें नगर पंचायत में जबरन शामिल किया गया तो संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर वार्ड निवासी गिरधारी लाल, प्रताप चंद, दर्शना देवी, रेणु शर्मा, कृष्ण चंद, जसविद्र सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी