नूरपुर के युवाओं ने ली "यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स" की शपथ Kangra News

नूरपुर के युवाओं ने सोमवार को बचत भवन में यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स कार्यक्रम का आयोजन किया व शपथ भी ली।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 03:35 PM (IST)
नूरपुर के युवाओं ने ली "यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स" की शपथ Kangra News
नूरपुर के युवाओं ने ली "यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स" की शपथ Kangra News

नूरपुर, जेएनएन। नूरपुर के युवाओं ने सोमवार को बचत भवन में "यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स" कार्यक्रम का आयोजन किया व शपथ भी ली। कार्यक्रम में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. राजीव भारद्वाज ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए आयोजकों की सराहना की।

उन्होंने कहा समाज को नशामुक्त बनाने में युवा एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने युवाओं को नशों के खिलाफ अभियान छेड़ने की अपील की। इस मौके पर डॉ. राजीव भारद्वाज युवाओं को नशों से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में युवाओं ने लघु नाटिकाओं, भाषण व लोक संगीत केेमाध्यम से नशों के खिलाफ कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयोजकों ने डॉ. राजीव भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख सभ्य लोहोटिया, कार्यक्रम के आयोजक रवि मेहरा, एसएचओ नूरपुर मोहन लाल भाटिया सहित अन्‍य गण्‍यमान्‍य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी