डाडासीबा में 1951 में बने निहारी के प्राइमरी स्कूल को मिली अब अपनी ज़मीन

पीरसलूही के गांव निहारी में सन 1951 में बने सरकारी प्राइमरी स्कूल निहारी को आज दिन तक अपनी जमीन नसीब नहीं हुई थी। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर के अथक के प्रयासों से उक्त विद्यालय को लगभग दो कनाल जमीन मिल गई है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 02:11 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 02:11 PM (IST)
डाडासीबा में 1951 में बने निहारी के प्राइमरी स्कूल को मिली अब अपनी ज़मीन
बिक्रम ठाकुर के अथक के प्रयासों से उक्त विद्यालय को लगभग दो कनाल जमीन मिल गई है।

डाडासीबा, कमलजीत। रक्कड़ तहसील के तहत पड़ती पंचायत पीरसलूही के गांव निहारी में सन 1951 में बने सरकारी प्राइमरी स्कूल निहारी को आज दिन तक अपनी जमीन नसीब नहीं हुई थी। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर के अथक के प्रयासों से उक्त विद्यालय को लगभग दो कनाल जमीन मिल गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि जसवां:परागपुर में करोड़ों रुपये की सौगातें मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा दी जा रही है। बात करें पीरसलूही पंचायत के तहत निहारी की तो उक्त स्थान पर दो कनाल जमीन में अब प्राइमरी स्कूल का स्थाई परिसर बनेगा।

जी हाँ एक बार फिर जहां चाह, वहां राह की बात को चितार्थ करते हुए मंत्री विक्रम सिंह का प्रयास रंग लाया है। 1951 से शुरू हुए प्राइमरी स्कूल निहारी को आज आख़िरकार अपना स्वयं का भवन बनाने के लिए विभाग को ज़मीन मिल गयी। इस कार्य के लिए बरसों से लड़ाईलड़ रहे निहारी निवासी अमर चंद, मदन लाल, सूरिंदर शर्मा , राजकुमार गोतम, आशा देवी, विजय कुमारी गोतम , सुभाष चंद गोतम , उत्तम चंद गोतम , तिलक राज प्रभाकर, बाल कृष्ण शर्मा, प्रमोद कपूर, पंजाब सिंह ठाकुर, हरी सिंह बूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भाग सिंह, ग्राम केंद्र प्रमुख अनु धीमान एवं प्रधान पीरसलूही संजय कुमार आदि ने इस पुनीत कार्य के लिए, मंत्री बिक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा एवं उन सभी विभागीय अधिकारियों का जिन्होंने इस कार्य में सहयोग किया का आभार व्यक्त किया । इस पुनीत कार्य के लिए विशेष कर भारतीय जनता पार्टी मंडल ज़सवां परागपुर भी ने मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर व मंत्री बिक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया है ।

chat bot
आपका साथी