मीना हत्‍याकांड: मायके पक्ष के लोग सीएम से मिले, अन्‍य लोगों के संलिप्‍त होने का आरोप; एसपी को निर्देश

कांगड़ा में हाल ही में ससुराल पक्ष में विवाहिता की हत्‍या मामले में महिला के मायका पक्ष ने सीएम जयराम ठाकुर से न्‍याय की गुहार लगाई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 12:21 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 05:03 PM (IST)
मीना हत्‍याकांड: मायके पक्ष के लोग सीएम से मिले, अन्‍य लोगों के संलिप्‍त होने का आरोप; एसपी को निर्देश
मीना हत्‍याकांड: मायके पक्ष के लोग सीएम से मिले, अन्‍य लोगों के संलिप्‍त होने का आरोप; एसपी को निर्देश

कांगड़ा, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा में हाल ही में ससुराल पक्ष में विवाहिता की हत्‍या मामले में महिला के मायका पक्ष ने सीएम जयराम ठाकुर से न्‍याय की गुहार लगाई। मीना के परिजनों की मांग है कि इस प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। मीना की माता का आरोप है कि इस मामले में कुछ अन्य लोग भी संलिप्त हैं। उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

मीना के परिवार के सदस्‍यों का आरोप है कि उसके ससुर ने जो जुर्म कबूल किया है वह अन्य लोगों को बचाने के लिए खेला गया दांव है। उनका कहना है कि जिस तरह उनकी बेटी के साथ हुआ है कल को किसी और के साथ न हो, इसलिए सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन से घटना की पूरी जानकारी ली और कानून के तहत पूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गर्भवती महिला मीना की बीते दिनों संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई थी। परिवार के सदस्‍यों व ग्रामीणों की ओर से सड़क  पर उतरने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला हत्‍या का निकला। गर्भवती महिला मीना को उसके ससुर ने बैट से पीटने के बाद दूसरी मंजिल से आंगन में फेंक दिया था, आरोपित ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। लेकिन पुलिस ने महिला के पति और सास को भी गिरफ्तार किया हुआ है।

अब मीना के परिवार के सदस्‍य कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथ ही ससुर समेत अन्‍य लोगों के भी इस अपराध में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं। वीरवार को कांगड़ा में उन्‍होंने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर सबके ऊपर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सीएम ने एसपी को निर्देश दे दिए हैं।

chat bot
आपका साथी